कोरोना का कहर: भारत में बीते 24 घंटों में 28,701 नए मामले, 500 मौत

0

देश में पिछले 24 घंटों में 28,701 कोरोनावायरस मामलों और 500 मौतों की एक-दिवसीय भयावह वृद्धि दर्ज हुई है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 5,53,470 रोगी ठीक हुए हैं, जिनकी संख्या देश में मौजूद 3,01,609 सक्रिय मामलों से लगभग दोगुनी है।

दुनिया में तीसरा प्रभावित देश भारत

कोविड -19 रोगियों की रिकवरी की दर 62.93 प्रतिशत हो गई है। फिर भी भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश बना हुआ है।

Coronavirus Scare. (IANS Infographics)

पिछले 24 घंटों के दौरान 2,19,103 नमूनों का परीक्षण किया गया।

Coronavirus-India

देश में सबसे खराब स्थिति वाला राज्य महाराष्ट्र

देश में महाराष्ट्र अब भी सबसे खराब स्थिति वाला राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 2,54,427 मामले आए हैं और 10,289 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद तमिलनाडु में 1,38,470 मामले और 1,966 मौतें दर्ज हुईं हैं।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,573 नए कोरोनोवायरस मामले आए और 37 लोगों की मौत हुई। दिल्ली 1,12,494 मामलों और 3,371 मौतों के साथ देश में तीसरे स्थान पर है।

कोविड-19

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्य

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (41,820), उत्तर प्रदेश (36,476), राजस्थान (24,392), मध्य प्रदेश (17,632), पश्चिम बंगाल (30,013), हरियाणा (21,240), कर्नाटक (38,843), आंध्र प्रदेश (29,168), तेलंगाना (34,671), असम (16,071), और बिहार (16,642) शामिल हैं।

वहीं जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोविड -19 मामलों की कुल संख्या 12.9 मिलियन यानि कि 1.3 करोड़ के करीब है। वहीं अब तक दुनिया में इस वायरस के कारण 5.68 लाख से अधिक लोगों की मृत्यू हो गई है।

corona cases

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में 1.29 करोड़ के करीब पहुंचे कोरोना के मामले

यह भी पढ़ें: राशिफल 13 जुलाई 2020: जानें कैसा रहेगा आज आपका दिन?

यह भी पढ़ें: हिंदू समिति के नेता तपन घोष का कोरोना से निधन

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More