विश्व कप 2019 : भारत की हार से खुश हुआ पाकिस्तानी क्रिकेटर, कही ये बात!

0

विश्व कप 2019 में भारत का सफर सेमीफाइनल में थम गया। न्यूजीलैंड ने भारत को गुरूवार को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह प​क्की कर ली। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने ट्वीट किया।

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भारत के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर विश्व कप से बाहर होने पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने ​कहा कि भारत इसी का हकदार था जिससे उनका संदेह साफ झलक रहा था कि भार ने पाकिस्तान को अंतिम चार में प्रवेश से रोकने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर लचर प्रदर्शन किया था।

वकार यूनिस ने ट्वीट किया, ‘क्रिकेट इतना क्रूर खेल है और बहुत जल्दी हिसाब चुकता कर देता है। जब आपको उम्मीद नहीं होती तो आपको झटका देता है। मैंने सबसे बड़ा सबक सीखा है कि कभी भी खेल के साथ खिलवाड़ मत करो।’

बता दें कि लीग चरण में भारत के इंग्लैंड से हारने के बाद पाकिस्तानी प्रशंकस और कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आरोप लगाया था कि उन्होंने यह जानबूझकर किया था ताकि सुनिश्चित हो सके कि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अब होगी टीम इंडिया से दो लोगों की छुट्टी

यह भी पढ़ें: World University Games : स्टार धावक दुती चंद ने 11.32 सेकेंड्स में जीता गोल्ड

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More