चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, IPS समेत दर्जनों अफसरों का हुआ तबादला; देखें लिस्ट…

0

जयपुर: नगर निगम चुनाव से पहले सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात दो आईपीएस समेत कई अफसरों का तबादला किए हैं। इस तबादले की लिस्ट में तीन आईएएस, दो आईपीएस और 20 आरएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

दूसरी बार हुआ आईपीएस जय यादव का तबादला

बता दें कि आईपीएस जय यादव का दूसरी बार तबादला किया गया है। डूंगरपुर हिंसा के बाद जय यादव को डूंगरपुर एसपी से हटाया गया था, उन्हें सीआईडी (सीबी) जयपुर में एसपी लगाया गया था। अब उनका तबादला कोटा आरएसी में कमांडेंट द्वितीय बटालियन के पद पर किया गया है।

IPS

वहीं आरपीटीसी जोधपुर के प्राचार्य राजेश कुमार मीणा को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) पुलिस आयुक्ताल, जोधपुर भेजा गया है।

इन आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला…

IPS जय यादव को लगाया कमाण्डेंट,द्वितीय बटालियन,RAC कोटा
IPS राजेश कुमार मीणा को लगाया पुलिस उपायुक्त,यातायात जोधपुर

20 आरएएस का ट्रांसफर…

– रिछपाल सिंह बुलडक को लगाया एडीएम भीलवाड़ा(शहर)
– मंगलाराम पूनिया को लगाया प्रोटोकॉल अधिकारी जीएडी जोधपुर
– महिपाल कुमार को लगाया उप महानिरीक्षक,पंजीयन एवं मुद्रांक जोधपुर
– शीलावती मीणा को लगाया सहायक कलेक्टर सीकर
– अरुण कुमार पुरोहित को लगाया अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जोधपुर
– मोहनलाल प्रतिहार को लगाया विशेषाधिकारी(भूमि) नगर विकास न्यास कोटा
– गोवर्धन लाल मीणा को लगाया जिला रसद अधिकारी कोटा
– डॉ.गोवर्धन लाल शर्मा को लगाया एसडीएम जयुपर (शहर) दक्षिण
– दुर्गाशंकर मीणा को लगाया जिला परिवहन अधिकारी कोटा
– महावीर खराड़ी को लगाया भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– सीमा कविया को लगाया रजिस्ट्रार आयुर्वेद विवि जोधपुर
– रामचंद्र को लगाया ADM जोधपुर(शहर)
– जगत राजेश्वर को लगाया उप निदेशक नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर
– डॉ.अर्चना व्यास को लगाया एसीईओ जैसलमेर
– रोहित चौहान को लगाया एसडीएम बाड़मेर
– सुशीला वर्मा को लगाया सहायक भू-प्रबंध अधिकारी,बीकानेर
– नरेन्द्र कुमार मीणा को लगाया एसडीएम चिकली (डूंगरपुर)

यह भी पढ़ें: हाथरस कांड: क्राइम सीन रिक्रिएट कर सबूतों की तलाश में जुटी CBI, पीड़िता का भाई भी मौजूद

यह भी पढ़ें: महिला अपराध पर विपक्ष की हाय-तौबा के बीच योगी सरकार ने दिखाया आईना

यह भी पढ़ें: UP में IPS अफसरों का तबादला, ADG स्थापना पद से हटाये गये पीयूष आनन्द

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More