17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से, पहले दो दिन नए सदस्यों को दिलाई जाएगी शपथ

0

17वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू होगा। पहले दो दिन नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। राज्यसभा की पहली बैठक गुरुवार से प्रारंभ होगी।

संसद का यह बजट सत्र अगले महीने की 26 तारीख तक चलेगा। इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसद शपथ लेंगे और लोकसभा अध्‍यक्ष का चुनाव होगा। इसी सत्र में राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर धन्‍यवाद प्रस्‍ताव तथा केन्‍द्रीय बजट से संबंधित वित्‍तीय कामकाज होगा।

बजट सत्र के दौरान लोक सभा के 30 बैठकें और राज्‍य सभा की 27 बैठकें होंगी। लोक सभा अध्‍यक्ष का चुनाव बुधवार को , जबकि राष्‍ट्रपति गुरूवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्‍त बैठक को संबोधित करेंगे। वहीं पांच जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।

16वीं लोक सभा के कार्यकाल समाप्‍त होने के कारण 46 वि‍धेयकों की अवधि समाप्‍त हो गई थी जो विभिन्‍न चरणों में दोनों सदनों के समक्ष प्रस्‍तावित थे।

इनमें से कुछ महत्‍वपूर्ण वि‍धेयकों को पुन: संसद के पटल पर रखा जाएगा। इसके अलावा सत्र के दौरान संसद में तीन तलाक वि‍धेयक के अलावा केन्‍द्रीय शैक्षणिक संस्‍थानों में शिक्षक कैडर आरक्षण वि‍धेयक और आधार अधिनियम से संबंधित वि‍धेयक पेश किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सर्वदलीय बैठक शुरू, अहम विधेयकों पर समर्थन मांगेगी सरकार

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का नया फरमान- बंगाल में रहने के लिए बांग्ला बोलना ज़रूरी

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More