उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘केंद्रीय गृह मंत्री के पदक’ से सम्मानित होंगे 121 पुलिसकर्मी, 21 महिला अधिकारी भी शामिल

0

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिया जाने वाला “जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक” 2020 से 121 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सच्ची देशभक्ति की भावना रखने वाले इन 121 पुलिसकर्मियों में सीबीआई के 15 अफसर, मध्य प्रदेश के महाराष्ट्र पुलिस से 10-10 पुलिसकर्मी, उत्तर प्रदेश पुलिस से आठ, केरल और पश्चिम बंगाल पुलिस से सात और बाकी अन्य राज्यों व केंन्द्र शासित प्रदेशों से हैं।

21 महिला पुलिस अधिकारियों को मिलेगा सम्मान

साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि सम्मानित होने वाले 121 पुलिसकर्मियों में से 21 महिला पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। सभी पुलिसकर्मियों को यह पदक स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) पर प्रदान किया जाएगा।

women police

जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री का पदक

बता दें कि अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से इस पदक की स्थापना की गई थी, जो कि वर्ष 2018 में की गई थी।

आपराधिक मामलों की जांच में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह पदक आयोजित की गई है। यह पदक उन पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलकर्मियों को दिया जाता है, जो अपने काम में असाधारण साहस का परिचय देते हैं।

यह भी पढ़ें: वीडियो वायरल: BJP विधायक को पुलिस ने पीटा, फाड़े कपड़े

यह भी पढ़ें: IPS समेत कई पुलिस अफसरों का हुआ तबादला, देखें पूरी लिस्ट…

यह भी पढ़ें: वाराणसी : मास्क ना पहनने पर रोका तो पुलिस से भिड़ीं ‘अकड़ू मैडम’, बीच सड़क किया हंगामा

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्पडेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More