10 साल पहले भेजा था योगी को जेल, अब मिल रही है सजा

0

संगीत कंपनी मोक्ष म्युज़िक और राज महाजन के करीबी माने जाने वाले IAS अधिकारी डॉ। हरीओम से ऐसी क्या गलती हुई जिसका हर्जाना उन्हें आज 10 साल बाद भरना पड़ रहा है? आज के हालातों में गाया हुआ उनका अपना ही गाना ‘सोचा न था, जाना न था, यूँ हीं ऐसे चलेगी ज़िन्दगी’ उन पर एक दम सूट कर रहा है।

आपको पता होगा आज से 10 साल पहले IAS अधिकारी डॉ. हरीओम ने सांसद योगी आदित्यनाथ को भेजा था जेल।  बस… यही थी उनकी गलती जिसे आज वह भुगत रहे हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनते ही प्रशासनिक अधिकारियों के ट्रान्सफर की शुरुआत हो गयी। प्रदेश में कुल 20 बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिनमें से 9 को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है।  इसी वेटिंग लिस्ट में से एक अधिकारी डॉ. हरिओम भी हैं, जिन्होंने 10 साल पहले वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था

डॉ. हरिओम ने अभी हाल ही में संगीतकार राज महाजन के निर्देशन में ‘मोरा पिया’ नामक गाना भी गाया है जिसकी विडियो-शूटिंग भी संपन्न हो चुकी है और गाने की मिक्सिंग का काम चल रहा है। म्युज़िक विडियो में डॉ. हरिओम और राज महाजन साथ में सुर मिलाते नज़र आयेंगे. गाने की शूटिंग मोक्ष म्युज़िक कंपनी के दिल्ली स्थित स्टूडियो में ही हुई है।

क्या था योगी आदित्यनाथ और डॉ. हरिओम का पूरा मामला 

दरअसल, यह घटना 26 जनवरी 2007 की है, जब गोरखपुर में सांप्रदायिक तनाव फैला हुआ था और तत्कालीन सांसद योगी जी ने गोरखपुर में धरना करने का ऐलान कर दिया था। पूरे शहर में कर्फ्यू लगे होने की वजह से डीएम डॉ. हरिओम ने उन्हें गोरखपुर में घुसने से पहले ही रोक दिया था। लेकिन सांसद योगी अपनी जिद पर अड़ गए। जिसके बाद प्रशासन ने आखिरकार उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय किया।

इस बारे में खुद तत्कालीन डीएम डॉ. हरिओम ने बताया था कि वह योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार नहीं करना चाहते थे। लेकिन सांसद योगी आदित्यनाथ ने ही उन पर दवाब बनाया था कि उन्हें कारागार में ही रखा जाए। हालांकि हरिओम सांसद योगी को सर्किट हाउस में ही रखना चाहते थे जहां अमूनन सांसदों या विधायकों को गिरफ्तारी के बाद रखा जाता है।

लेकिन सांसद योगी आदित्यनाथ की ज़िद्द के आगे वह बेबस हो गये। इसके बाद गोरखपुर की जिला कारागार में सांसद योगी 11 दिन तक बंद रहे।  जेल से रिहा होने के बाद जब सांसद योगी पहली बार संसद पहुंचे तो वह अपनी गिरफ्तारी की बात बताते-बताते रो पड़े। सांसद आदित्यनाथ का संसद में दिया गया ये भाषण काफी सुर्ख़ियों में रहा।

इसी भाषण में योगी ने प्रश्न उठाया था कि कैसे किसी सांसद को 11 दिन तक जेल में रखा जा सकता है जबकि कानूनी तौर पर किसी सांसद को 24 घंटे से ज्यादा नॉन क्रिमिनल ऑफेंस में जेल में नहीं रखा जा सकता।गिरफ्तारी के चौबीस घंटे के बाद ही डॉ. हरिओम को सरकार ने सस्पेंड कर दिया और उनकी जगह ड्यूटी संभालने के लिए उस समय सीतापुर के डीएम राकेश गोयल को रातों-रात हेलिकॉप्टर से गोरखपुर भेजा गया। इससे भी दिलचस्प यह है कि डॉ. हरिओम को सस्पेंशन के एक हफ्ते के भीतर ही वापस बहाल कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश के दबंग आईएएस हैं डॉ. हरिओम

वेटिंग लिस्ट में रखे जाने से पहले तक वो संस्कृति विभाग के सचिव के तौर पर कार्यरत थे। डॉ. हरिओम के प्रशासनिक अनुभव का अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो उत्तर प्रदेश के 11 जिलों (जैसे कानपुर, गोरखपुर, मुरादाबाद, इलाहाबाद, सहारनपुर आदि) के डीएम रह चुके हैं। कारण चाहे जो भी रहे हो लेकिन तब का सांसद आज का मुख्यमंत्री है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगले आदेश के आने तक आला अधिकारियों को इंतज़ार ही करना पड़ेगा।

Also read : कभी गरीबी की वजह से नहीं हो रही थी शादी, आज हैं 73 सौ करोड़ के मालिक

कौन है राज महाजन और डॉ. हरिओम

राज महाजन भारतीय शैली के प्रसिद्ध संगीतकार, गायक, अभिनेता और प्रसिद्ध कंपनी मोक्ष म्युज़िक के चेयरमैन हैं और हाल ही में बिग-बॉस 10 के संभावित प्रतियोगी के तौर पर अच्छी खासी सुर्खियाँ बटोर चुके हैं. सब जानते हैं कि हरी ओम और संगीतकार राज महाजन काफी करीबी हैं। जब भी यह दोनों साथ होते हैं तो बेहतरीन धुनों से माहौल बंध जाता है। दोनों ही संगीत से प्यार करते हैं। यूट्यूब पर उनके गाये गानों की एक लंबी फेहरिस्त है, जिन्हें मोक्ष म्युज़िक कंपनी ने विश्वस्तर पर रिलीज़ किया है। ‘सोचा न था ज़िन्दगी, कैसी हैं ये मजबूरियाँ, यारा वे, मुस्कुराती हुई सुबह उनके कुछ बेहतरीन गानों में से एक हैं।

दोनों में एक ख़ास बात और है जहाँ राज महाजन का विवादों से नाता है, वहीँ IAS हरिओम भी योगी काण्ड में फंस गए हैं। दोनों ही जमकर सुर्खियाँ बटोरते हैं। अब देखने वाली बात रहेगी कि सुर्ख़ियों से सम्बन्ध रखने वाले इन दोनों संगीत-प्रेमियों की जोड़ी राज महाजन-हरिओम का आने वाला नया गाना ‘मोरा पिया’ क्या कमाल करता है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More